RS Shivmurti

घर के बाहर झाड़ू लगाते समय बरेका कर्मी जमीन पर गिरे,हुई मौत

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बरेका कर्मी रविवार को सुबह पांच बजे घर के बाहर झाड़ू लगाते समय एकाएक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।आनन फानन में परिजनों ने उनको बरेका केंद्रीय अस्पताल ले गए जहा डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कार्मिक विभाग के अवकाश अनुभाग में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक राम सेवक यादव 58 वर्ष आवास संख्या (209 ए) सुबह पांच झाड़ू लगाते समय अचानक जमीन पर गिर के बेहोश हो गए।परिजनों ने उन्हें तुरंत बरेका के केंद्रीय अस्पताल ले गए जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।मृत होने की सूचना मिलते ही पत्नी शशिकला यादव दहाड़ मारके रोने लगी।मृतक मूल रूप से ग्राम नई कोट अलीनगर चंदौली के रहने वाले है।मृतक छह भाई बहन में पांचवे नंबर के थे। मृतक के दो बेटे अभिषेक यादव 25 वर्ष,आदर्श यादव 16 वर्ष है बड़ा बेटा दार्जलिंग गया है जिसे सूचना दे दी गयी है। परिजनों की सूचना पर पहुचे चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत की सूचना मिलने पर नवीन सिन्हा, श्रीकांत यादव, अमित यादव, संजय कुमार,मनीष कुमार सिंह,श्याम बाबू, राजेश राय, राजकुमार गुप्ता, आलोक वर्मा,पीयूष समेत सैकड़ो बरेकाकर्मी पहुचे थे।

इसे भी पढ़े -  जगद्गुरु रामभद्राचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ी, आगरा के इस अस्पताल में किए गए भर्ती
Jamuna college
Aditya