RS Shivmurti

मोबाइल टावर बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

◆ गिरोह के दो सदस्य, जिनमें एक चोर और चोरी का माल खपाने वाला कबाड़ी शामिल, पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
◆ कुल 24 मोबाइल टावर बैटरी, चोरी के बिक्री का ₹68,400/- नगद, तमंचा, कारतूस, और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद।

RS Shivmurti

जनपद भदोही में मोबाइल टावर बैटरी चोरी के मामलों में शामिल एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विगत दिनों थाना ऊंज, सुरियावां, और ज्ञानपुर क्षेत्र में मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इस संबंध में तीन मुकदमे पंजीकृत किए गए थे:

  • थाना ऊंज: मु.अ.सं. 78/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस.
  • थाना सुरियावां: मु.अ.सं. 123/2024 धारा 303(2), 324(2) बी.एन.एस.
  • थाना ज्ञानपुर: मु.अ.सं. 133/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस.

पुलिस ने दिनांक 23/24 नवंबर 2024 की रात इन मामलों का अनावरण करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से 24 मोबाइल टावर बैटरियां, ₹68,400/- नगद, 315 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, चोरी में प्रयुक्त औजार, और बिना नंबर का ऑटो बरामद हुआ था। साथ ही नाजायज तमंचे की बरामदगी पर धारा 317(2) बी.एन.एस. और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरोह का एक अन्य साथी फरार था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

आज वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम ने दिनांक 27 नवंबर 2024 को गिरोह के वांछित अभियुक्त नागेंद्र पुरी उर्फ गिरी उर्फ लाला (पुत्र बुद्धिमान पुरी, निवासी ढेराडीह, थाना रायपुर, जनपद रीवा, मध्य प्रदेश, वर्तमान पता: गोसाईपुर बिहरोजपुर, थाना गोपीगंज, जनपद भदोही, उम्र 25 वर्ष) को ग्राम बिहरोजपुर के पास से गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़े -  सुचारू रूप से न्यायिक कार्य करने के लिए अधिवक्ताओं को मिले आधारभूत सुविधा- डॉक्टर अतुल पटेल

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Jamuna college
Aditya