RS Shivmurti

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मतदाता शपथ, मतदाता जागरूकता रैली, बौद्धिक संगोष्ठी, इत्यादि विविध कार्यक्रमों का किया आयोजन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सर्वप्रथम शिविरार्थियों को पतंजलि योग समिति ओबरा के प्रभारी वीरेंद्र श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, एवं उनकी टीम द्वारा योगाभ्यास कराया गया तत्पश्चात मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई । लोगों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु जागरूकता लाने के लिए एनएसएस की चारों इकाइयों के छात्र/छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा खैराटिया गॉव की विभिन्न मलिन बस्तियों में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा मलिन बस्तियों में लोगों के घर-घर जाकर, उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क स्थापित कर उन्हें उनके वोट के महत्व, सारे काम छोड़कर प्रत्येक दशा में वोट डालकर सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया । रैली से आने के पश्चात “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” शीर्षक पर बौद्धिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी के अध्यक्षता करते हुए DAV इंटर कॉलेज ओबरा के प्रधानाचार्य हरिकेश यादव ने सभी को उनके एक एक मत का महत्व बताते हुए 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र/छात्राओं को अपना वोटर कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने हेतु प्रेरित किया । साथ ही छात्र जीवन में अनुशासन एवं समय के महत्व को बताते हुए उन्हें कठिन परिश्रम करके देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार सैनी ने देश को सुदृढ़,सशक्त एवं समृद्ध बनाने हेतु मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से स्वयं करने के साथ-साथ अपने घर – परिवार ,मित्रों, रिश्तेदारों एवं संपर्क के अन्य लोगों को भी करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने मताधिकार को स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण की धुरी बताया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने मताधिकार के प्रयोग को स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण की आधारशिला बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सचिन कुमार ने बताया कि यदि हमें अपने देश को मजबूत बनाना है तो हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। सुधांशु मौर्य, निगम उपाध्याय, प्रियांशी सिंह, अभिषेक, नीरज, राजा भैया,राजेश, आरिफ, प्रिंस शर्मा, आनंद, अक्षय चौबे इत्यादि छात्र/छात्राओं ने भी एक वोट के महत्व एवं मताधिकार पर अपने विचार व्यक्त किये। बौद्धिक संगोष्ठी के पश्चात सेल्फ बैलून सेव और अटैक गेम आयोजित किया गया जिसमें, सबा परवीन प्रथम स्थान पर, सुहानी पांडेय द्वितीय स्थान पर तथा प्रियंका ( रोज ग्रुप) तृतीय स्थान पर रही।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आम आदमी पार्टी सोनभद्र जिला अध्यक्ष रमेश गौतम के नेतृत्व में श्रमदान का आयोजन किया

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya