RS Shivmurti

सोनभद्र: बाढ़ में फंसे बच्चे और ग्रामीण, पुल पार कराने का वीडियो वायरल

खबर को शेयर करे

सोनभद्र,2024 – महुरेसर क्षेत्र में तेज बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने गाँव में अफरा-तफरी मचा दी। नाले में पानी के तेज उफान से कई गाँवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कम्पोजिट विद्यालय के बच्चे, अध्यापक और ग्रामीणों को बाढ़ के पानी से भरे पुल से सुरक्षित पार कराते हुए देखा जा सकता है।

RS Shivmurti

महुरेसर नाले में पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इस कठिन परिस्थिति में, ग्रामीणों और अध्यापकों ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित पुल पार कराया। बाढ़ के कारण वैनी, जिह्वार और अन्य गाँवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

कल हुई मूसलाधार बारिश ने नाले में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए, जिससे गाँव में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासनिक सहायता के लिए ग्रामीणों ने अपील की है ताकि स्थिति पर जल्द नियंत्रण पाया जा सके।

रिपोर्ट: कुमधज चौधरी (राजु), ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  बरेका में 53वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन
Jamuna college
Aditya