RS Shivmurti

VDA ने 2 होटलों को नोटिस जारी किया

खबर को शेयर करे

वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा सील किए गए बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटलों का संचालन और निर्माण कार्य जारी रखने के मामले में कार्रवाई की गई है। वी.डी.ए. की टीम ने इन होटलों की जाँच की और शिकायत सही पाई। इसके बाद होटलों को खाली करने का नोटिस जारी किया गया और बिजली तथा पानी के कनेक्शन काट दिए गए।

वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार, इन होटलों का निर्माण एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करते हुए वरुणा नदी के किनारे 50 मीटर के दायरे में किया गया था। वर्ष 2015 में भी ये होटल सील किए गए थे, परंतु कुछ लोगों की साठगांठ से पुनः संचालन शुरू हो गया। वी.डी.ए. के अभियंता अतुल कुमार मिश्रा ने दोनों होटलों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

दूसरी ओर, होटल संचालक मोहम्मद जाफर खान का दावा है कि सभी आवश्यक अनुमतियाँ और बिजली बिल जमा हैं, तथा वी.डी.ए. की कार्यवाही मनमानी है। उन्होंने कोर्ट में जाने की बात कही है।

इसे भी पढ़े -  लता मंगेशकर चौक की सुंदरता देख पीएम हुए भाव विभोर, सीएम योगी से ली जानकारी
Jamuna college
Aditya