धोबी घाट पर दुग्धाभिषेक शास्त्री घाट पर वरुणा की स्वच्छता का दिलाया संकल्प

खबर को शेयर करे

काशी की आदि नदी वरुणा की अविरलता निर्मलता स्वच्छता अभियान के तहत लोक चेतना संस्था के अध्यक्ष के के उपाध्याय द्वारा चलाए जा रहे नियमित दुग्धाभिषेक कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन छावनी परिषद जिलाधिकारी आवास के पीछे बने धोबी घाट के तट पर प्रातः दुग्धाभिषेक किया गया इस दौरान उन्होंने बताया कि गंदगी और प्रदूषण तथा नालों के मलजल में तड़पती वरुणा के जल में कुछ धोबी कपड़े धोते मिले कहा कि नदी के जल में बह रहे साड़ी कारखाने के रसायन युक्त शिवर और होटलों घरों के मल जल के दुष्प्रभाव में जिन लोगों ने धोबि को कपड़े धोने को दिए हैं उन्हें क्या पता की वो उन्हें गंभीर बीमारी युक्त कपड़े दे रहे हैं इस पर नगर निगम को रोक लगानी चाहिए उन्होंने सरकार से वरुणा की स्वच्छता के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की उसके पश्चात वरुणा तट स्थित दर्जनों युवाओं और कार्यकर्ताओं के साथ वरुणा नदी की स्वच्छता के लिए सभी को आगे आने को प्रेरित किया इस अवसर पर निशांत बरनवाल मंटू जायसवाल राहुल अवस्थी बृजेश श्रीवास्तव उदय राकेश शर्मा डॉ पुष्पा यादव भानु प्रताप राय सोनू आदि शामिल थे

इसे भी पढ़े -  अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ,राष्ट्रीय बजरंग दल काशी महानगर की योजना बैठक अस्सी स्थित श्री रामानुजकोट प्रांगण में संपन्न हुआ