RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने शहर में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण करने वाले 26 कॉलोनाइजरों के खिलाफ केस दर्ज कराया

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने शहर में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण करने वाले 26 कॉलोनाइजरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ये कार्रवाई बिना नक्शा पास कराए हुए अनाधिकृत निर्माण के लिए की गई है, जिससे शहर के विभिन्न थानों में हड़कंप मच गया है। थाना चोलापुर में 8, सारनाथ में 4, चितईपुर में 4, चौबेपुर में 5, शिवपुर में 1, चौक में 4 और कैंट में 1 केस दर्ज किए गए हैं। नामजद कॉलोनाइजरों में मुकेश पाण्डेय, रमेश पटेल, जिउत तिवारी, अमर देव, प्रमिला सिंह, सोनल सिंह, सत्येन्द्र मौर्या, विनोद कुमार, पीजे गुप्ता, गोपी यादव और समारू यादव शामिल हैं।

इसके अलावा, VDA की टीम ने 18 बेसमेंट में कमर्शियल वर्क का पता लगाया है। वीडीए वीसी के निर्देश पर सभी जोन में बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियों की जांच की गई। जांच में जोन-3 के दशाश्वमेध और चेतगंज में 5, और जोन-4 के भेलूपुर और नगवा में 13 बेसमेंट भवनों में अनधिकृत प्रयोग पाया गया। 16 बेसमेंट भवनों के खिलाफ 3 दिन के भीतर अनधिकृत प्रयोग बंद करने और वैधता प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा
Jamuna college
Aditya