दिल्ली में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक के दौरान शर्मा ने प्रदेश में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन कार्यों को और अधिक जनउपयोगी एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत और पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्हें विपरीत परिस्थितियों में भी देश और समाज के लिए कार्य करने की असीम ऊर्जा और कर्त्तव्यपरायणता की प्रेरणा मिलती है। इस मुलाकात से प्रदेश में विकास कार्यों को और गति देने की उम्मीद की जा रही है।