RS Shivmurti

सोनभद्र: पत्थर खदान में हादसा, चालक की मौत पर हंगामा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला खनन क्षेत्र में एक और हादसा सामने आया है। गजराज नगर में पत्थर खदान में काम के दौरान एक टिपर पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

RS Shivmurti

ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर में लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है। हालांकि, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के कार्य में बाधा डालते हुए विरोध जारी रखा।

स्थानीय लोगों ने खनन क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल उठाए और संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस और प्रशासन स्थिति को शांत करने में जुटे हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है।

घटना ने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा और श्रमिकों के अधिकारों को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  आजमगढ़: दिल्ली कमाने गए युवक का मिला शव
Jamuna college
Aditya