RS Shivmurti

उपासना सिंह ने द कपिल शर्मा शो को लेकर की बात, जानिए क्यों छोड़ा शो

उपासना सिंह ने द कपिल शर्मा शो को लेकर की बात, जानिए क्यों छोड़ा शो
खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अभिनेत्री उपासना सिंह ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर अपनी बात साझा की। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनके और कपिल शर्मा के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई थी, बल्कि शो छोड़ने की वजह कुछ और ही थी। उपासना सिंह ‘द कपिल शर्मा शो’ में बुआ के किरदार के लिए काफी प्रसिद्ध हुईं।

RS Shivmurti

द कपिल शर्मा शो में उपासना का सफर

उपासना सिंह ने 2013 से 2016 तक ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम किया था और शो में उनका बुआ का किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद, 2017 में उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, शो को छोड़ने का कारण केवल निजी नहीं था, बल्कि कई अन्य पहलुओं का भी इसमें योगदान था।

टीवी छोड़ने का फैसला और चैनल के बीच तनाव

उपासना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अचानक शो छोड़ने का फैसला लिया था और इसके बाद उन्होंने टीवी से भी कुछ समय तक दूर रहने का सोचा। उन्होंने बताया कि उस समय चैनल के बीच कुछ तनाव था, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। उपासना ने यह भी कहा कि शो के मेकर्स पंचलाइनों को हटा देते थे, जहां दर्शक हंसी कर सकते थे, और इसे वे अपने लिए एक तरह का टॉर्चर मानने लगीं।

शो की सफलता और उपासना का अनुभव

सिद्धार्थ कानन के साथ एक हालिया इंटरव्यू में उपासना ने इस शो में अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने शो में ढाई साल तक काम किया और यह शो हमेशा टॉप पर बना रहता था। लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें यह महसूस हुआ कि अब उनके पास करने के लिए कुछ नहीं बचा था। इस बारे में उन्होंने कपिल से भी बात की और कहा कि उनका किरदार पहले जैसा मजेदार नहीं रहा, और अब उन्हें उस किरदार में मजा नहीं आता था।

इसे भी पढ़े -  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का नाम हुआ रिवील

कपिल के साथ अच्छे रिश्ते और किरदार में बदलाव की इच्छा

उपासना ने यह भी कहा कि उनका और कपिल का बहुत अच्छा बॉन्ड था, और उनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई थी, जैसा लोगों को लगता था। उन्होंने कपिल से कहा कि उनके किरदार पर थोड़ा ध्यान दिया जाए क्योंकि अब वह पहले जैसा मजेदार नहीं रहा था। इसके बाद चैनल और उनके कॉन्ट्रेक्ट को लेकर कुछ पेचीदगियां आईं और शो दूसरे चैनल पर चला गया, जिसके बाद उपासना इस शो का हिस्सा नहीं बन सकीं।

उपासना सिंह ने अपने शो छोड़ने की वजह को बहुत अच्छे से समझाया और यह स्पष्ट किया कि उनके और कपिल शर्मा के बीच कोई विवाद नहीं था। चैनल के भीतर की समस्या और उनके किरदार में बदलाव के चलते उन्होंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

Jamuna college
Aditya