RS Shivmurti

यूपी ATS को मिली बड़ी सफलता: कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट तस्करी गैंग का मास्टरमाइंड और इनामी अभियुक्त सहित एक अन्य सहयोगी गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश ATS ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर और टिकट तस्करी से जुड़े गैंग के मास्टरमाइंड नवाब आरजू उर्फ लालू और उसके सहयोगी राजू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नवाब आरजू उर्फ लालू एक शातिर अपराधी है, जो थाना कैंट जनपद गोरखपुर से वांछित चल रहा था और उस पर गोरखपुर पुलिस द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। दोनों अभियुक्त, नवाब आरजू और राजू कुमार यादव, बिहार के रहने वाले हैं।

ATS ने अभियुक्तों के पास से कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर जिसकी कीमत ₹6,94,000 है और कूटरचित भारतीय स्टांप टिकट जिसकी कीमत ₹72,000 है, बरामद किया है। इन दोनों अभियुक्तों को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया।

इस गिरोह के अन्य सक्रिय अभियुक्त जैसे कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, और संतोष गुप्ता को पहले ही गोरखपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

ATS द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, और इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी ATS की नजर है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई थाना कैंट, जनपद गोरखपुर द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Indian Navy में शामिल होंगे रूस में तैयार दो युद्धपोत, समंदर में चल रहा सीक्रेट ट्रायल
Jamuna college
Aditya