
वाराणसी। थाना लालपुर पाण्डेयपुर और थाना कैण्ट क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत दिनांक 27 जून 2025 को रात्रि चेकिंग के दौरान की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों – पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट – के निर्देशन एवं नेतृत्व में लालपुर पाण्डेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और थाना कैण्ट प्रभारी राजकुमार की संयुक्त टीम ने यह मुठभेड़ लालपुर रिंगरोड के पास अंजाम दी।
पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हो गया और दूसरे को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही, हाल ही में थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है।
फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने थाना लालपुर पाण्डेयपुर, थाना कैण्ट व अन्य थाना क्षेत्रों में भी चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पाण्डेयपुर भेजा गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।