RS Shivmurti

प्रतापगढ़: पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

प्रतापगढ़ जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर उनसे 10 से 15 लाख रुपये तक की बड़ी रकम वसूल करता था।

गिरफ्तार किए गए ठगों में से एक मानिकपुर का निवासी है और दूसरा जौनपुर का बताया जा रहा है। एसटीएफ ने इन्हें मानिकपुर थाना इलाके से पकड़ा है। इनके पास से कई एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य कागजात भी बरामद किए गए हैं, जो इनकी ठगी का सबूत हैं।

पुलिस अब दोनों ठगों से पूछताछ कर इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और इनके पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। गिरफ्तार किए गए ठगों की गतिविधियों की जांच की जा रही है ताकि इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

इसे भी पढ़े -  ग्राम हीरामनपुर और राशुलगढ़ में स्वच्छता कार्यक्रम: धार्मिक और सामाजिक स्थलों की सफाई
Jamuna college
Aditya