RS Shivmurti

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसों में दो की मौत, 9 घायल

खबर को शेयर करे

जम्मू-कश्मीर के जम्मू और डोडा जिलों में शनिवार, 31 अगस्त को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। पहला हादसा जम्मू के कुंजवानी बाईपास पर हुआ, जहां एक मिनी बस की टक्कर कार से हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे 18 वर्षीय सुरभि कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई और 8 अन्य यात्री घायल हो गए।

दूसरा हादसा डोडा जिले के मल्होरी गांव के पास हुआ, जब एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में मुमताज बेगम (36) की मौत हो गई और उनके पति मोहसिन अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जम्मू से किश्तवाड़ स्थित अपने घर जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़े -  अमरनाथ गुफा मंदिर में 7 वें दिन ही बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए
Jamuna college
Aditya