लखनऊ में सफाई के लिए उतरे थे; 1 घंटे से ज्यादा देर तक अंदर ही फंसे रहे~~~
लखनऊ के वजीरगंज में सीवर सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा शहीद स्मारक के सामने हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस, जलकल और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।
1 घंटे से ज्यादा देर तक सफाई कर्मचारी सीवर में ही फंसे रहे। दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। एक कर्मचारी को बलरामपुर अस्पताल और दूसरे को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन अरुण के मुताबिक एक मजदूर को मृत हालत में लाया गया था। उसकी उम्र करीब 50 साल थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की है।