RS Shivmurti

भदोही: ओवरब्रिज पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

खबर को शेयर करे

भदोही कोतवाली क्षेत्र के गजिया ओवरब्रिज पर सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित मौर्य (27) निवासी मौर्या बस्ती और विवेक श्रीवास्तव (44) निवासी फेस 2, रजपुरा कालोनी के रूप में हुई है। हादसा रात साढ़े आठ बजे के करीब हुआ जब दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर ओवरब्रिज से गुजर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद एक व्यक्ति ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  SSO औऱ Lineman से मारपीट
Jamuna college
Aditya