RS Shivmurti

वृक्षारोपण जन अभियान: न्यायिक अधिकारियों द्वारा विशेष पौधरोपण कार्यक्रम

खबर को शेयर करे

15 अगस्त 2024 को वृक्षारोपण जन अभियान के तहत एक विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ के आवासीय परिसर में ‘वृक्ष मां के नाम’ का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे और इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस विशेष अवसर पर चंदौली रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री मुन्ना लाल सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री छविनाथ त्रिपाठी, वन दरोगा मनोज कुमार श्रीवास्तव और वन विभाग के अन्य स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इस पहल का समर्थन किया और पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि न्यायिक अधिकारियों के द्वारा समाज के प्रति अपने दायित्वों का भी उदाहरण प्रस्तुत करना था। वृक्षारोपण के इस अभियान में, सभी अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया और समाज को संदेश दिया कि हर व्यक्ति को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  सैयदराजा थाना प्रभारी ने वरिष्ठ पत्रकार का कॉल नहीं उठाया, लावारिस गाड़ी को लेकर उठे सवाल
Jamuna college
Aditya