



सोनभद्र: डाला चौकी स्थित मिनी गोवा के नाम से अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर अस्थानिय निवासी एवं अन्य लोगों ने बताया कि जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर लाखों रुपए आवंटित करती है ताकि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखी जाए शौचालय के निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन अभी तक जहां मिनी गोवा में हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते हैं जिसमें लगभग 50% महिलाएं भी होती हैं समस्या यह है कि शौचालय के नाम पर शौचालय तो बना दिया गया लेकिन उसकी देखरेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है मात्र शो पीस बना हुआ यह शौचालय केवल नाम मात्र का है शौचालय व्यवस्था नहीं की गई है लोगों का कहना है हजारों लोग प्रतिदिन सुंदर वादियों का आनंद लेने एवं छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं जिसमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग जिनको शौचालय न होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार तो कई लोग खुले में शौच पेशाब करते नजर आते है अनपरा से आए पर्यटक प्रवीण कुमार धर्मेंद्र कुमार अमित सक्सेना लोगों ने कहा कि पर्यटन विभाग के द्वारा साफ सफाई के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन बंदर बांट के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है यह सोनभद्र की सबसे खूबसूरत जगह एवं दूर-दूर से हजारों पर्यटक प्रतिदिन आते जाते रहते हैं स्थिति यह है कि यहां पर ना तो पानी पीने की व्यवस्था और ना ही महिलाओं के शौचालय की व्यवस्था ,व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र