RS Shivmurti

“105 वर्षों से हिन्दी पत्रकारिता में अपने सिद्धांतों पर अडिग है ‘आज'”

खबर को शेयर करे

चंदौली: हिन्दी दैनिक आज अखबार के 105 वर्ष पूरे होने पर मुगलसराय स्थित ब्यूरो कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरुआत राष्ट्र रत्न श्रद्धेय शिव प्रसाद गुप्त के तैल चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि श्रद्धेय शिव प्रसाद गुप्त ने आज अखबार की स्थापना कर देश की आजादी और समाज सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में बल्कि भाषा और शैली के क्षेत्र में भी अपना प्रभाव छोड़ा।

विचार गोष्ठी में देश के पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक और ईस्टर्न कोल फील्ड, आसनसोल पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर शिव तपस्या पासवान ने बताया कि आज अखबार ने आजादी के संघर्ष के दौरान जनमानस की आवाज़ को बुलंद किया था। उन्होंने इस अखबार की स्थापना 1920 में की थी, और तब से यह अखबार निरंतर समाज और देश के हित में काम कर रहा है।

समाचार पत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण

लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्रबंधक, राजेश तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज अखबार ने आजादी से लेकर अब तक समाज के विकास में समाचार पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अखबार ने हमेशा अपने सिद्धांतों पर कायम रहते हुए निष्पक्ष और सार्थक पत्रकारिता की है।

समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता समरनाथ सिंह यादव ने कहा कि आज अखबार ने कई महत्वपूर्ण शब्दों और विचारों को जन्म देकर हिन्दी पत्रकारिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अखबार के माध्यम से अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं और समाज के हित में विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाई है।

इसे भी पढ़े -  चन्दौली में "वन महोत्सव कार्यक्रम" का आयोजन किया गया

स्थापना दिवस पर सराहा गया अखबार का कार्य

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, व्यवसायिक और शैक्षिक क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख लोग उपस्थित थे। सभी ने आज अखबार के राष्ट्र और समाज के प्रति किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि समय के साथ समाचार पत्रों ने अपने मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज अखबार अपने लक्ष्यों और सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए निष्पक्ष रूप से समाज की सेवा करता आ रहा है।

इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी और व्यवसायी हरिशंकर सिंह मुन्ना, रामअवतार तिवारी, बसपा के वाराणसी मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ. विनोद कुमार, चंदौली बसपा जिला प्रभारी मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो प्रभारी एसएसपी तिवारी और वरिष्ठ पत्रकार गणपत राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya