RS Shivmurti

संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए सुशासन, आचरण, नीतियॉ तथा सर्वाेच्च न्यायालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है-निदेशक डॉ0 अभिषेक सिंह

खबर को शेयर करे

75 वें संविधान दिवस पर ’’संविधान एवं राष्ट्रीय एकता’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन

RS Shivmurti

राजातालाब।75 वें संविधान दिवस के अवसर राजनारायण विधि महाविद्यालय मोतीकोट गंगापुर में ’’संविधान एवं राष्ट्रीय एकता’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार विश्वकर्मा अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं जैसे संविधान में प्रदत अनुच्छेद 39ए के अंतर्गत निशुल्क विधिक सहायता, दुष्कर्म पीड़िता को आर्थिक मदद, कारागार में निरुद्ध कैदियों के जमानत के लिए आर्थिक मदद, दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवार को अनुकंपा एवं मध्यस्थम के माध्यम से निपटारा आदि के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 विजय कुमार ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में ही संविधान की मूल भावना निहित है तथा न्याय की प्रासंगिकता को अच्क्षुण्य बनाए रखने के लिए मामलों के त्वरित निस्तारण करने का अनुरोध किया।महाविद्यालय के छात्र वर्ग से सोनू पटेल, नितेश पाल एवं छात्रा वर्ग से सुष्मिता उपाध्याय, निकिता जायसवाल एवं प्रसिद्धि खरे ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 अभिषेक सिंह ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए सुशासन, आचरण, नीतियॉ तथा सर्वाेच्च न्यायालय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा संविधान कानूनी दस्तावेज के साथ-साथ सामाजिक दस्तावेज भी है। महाविद्यालय द्वारा प्रायोजित इंटर्नशिप प्रोग्राम में सफलतापूर्वक प्रतिभाग करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के संस्थापक निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति एवं अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक डॉ अभिषेक सिंह एवं संचालन प्राध्यापक डा0 अरविंद कुमार ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 आलोक कुमार राय, डा0 नीरज पाठक सरोज वर्मा, डा0 विजय कुमार, करुणामय, समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  उपचुनाव जीतने के बाद काल भैरव व बाबा विश्वनाथ का आशीष लेने पहुंचे सीएम
Jamuna college
Aditya