RS Shivmurti

मेरठ: लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन मंजिला मकान गिरा, 10 की मौत, 5 घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शिवम तिवारी विक्कू।मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में मदीना मस्जिद के पास एक तीन मंजिला मकान गिरने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय मकान में 15 लोग थे, जिनमें से 5 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

RS Shivmurti

यह मकान डेयरी संचालक साजिद का था, जिसमें उनके परिवार के लोग रहते थे। हादसा शनिवार शाम करीब पांच बजे हुआ, जब मकान अचानक भरभराकर गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रातभर मलबे से लोगों को निकालने का कार्य किया।

देर रात तक 6 मौतों की पुष्टि हो चुकी थी, जबकि रविवार सुबह तक चार और शव मलबे से निकाले गए। मृतकों में साजिद का परिवार भी शामिल है। मकान गिरने की वजह का पता लगाया जा रहा है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़े -  सिद्धार्थनगर में शादी के जश्न में उड़े 20 लाख रुपये, वीडियो वायरल
Jamuna college
Aditya