RS Shivmurti

सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत

खबर को शेयर करे

बरेली में मंगलवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब सभी दोस्त नैनीताल रोड के एक होटल में जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। सीबीगंज के मथुरापुर के पास मेन रोड पर उनकी कार एक टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार ताजिम (22), कामरान (24) और सोनू (22) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल जुनैद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। सीबीगंज पुलिस ने गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर राजबली सिंह ने बताया कि मृतकों में ताजिम हसनपुर मोहल्ले का निवासी था, जबकि कामरान नेहरु नगर और सोनू वलीनगर के रहने वाले थे। कामरान का मंगलवार को जन्मदिन था और सभी दोस्त इसे मनाने के बाद लौट रहे थे।

इसे भी पढ़े -  विकास खंड रॉबर्ट्सगंज में ब्लॉक प्रमुख अजित रावत और खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार द्वारा पोषण माह के अंतर्गत हरी झंडी दिखा कर पोषण रैली का किया गया आयोजन
Jamuna college
Aditya