


वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। दर्शन की सुगमता और बेहतर सुविधाओं के कारण बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। जनवरी से मई तक श्रद्धालुओं की संख्या में 48.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मंदिर के नए भव्य निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 जनवरी से 31 मई तक 2,86,57,473 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। साल 2023 में इसी अवधि के दौरान 1,93,32,791 श्रद्धालु आए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल 93,24,682 अधिक श्रद्धालु पहुंचे। मिश्र के अनुसार, इस अवधि में मंदिर की आय में भी 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आये श्रद्धालु ने बताया कि धाम में बहुत शानदार व्यवस्थाएं हैं। भक्तों के लिए मंदिर में पानी की व्यवस्था की गई है और तेज धूप से बचाव के लिए जगह-जगह टेंट लगाए गए हैं। श्रद्धालु भानुमति गर्ग ने बताया कि दर्शन के बाद आराम करने के लिए जगह है और खाली पैर चलने में दिक्कत न हो, इसके लिए कालीन भी बिछाए गए हैं।