RS Shivmurti

बरेका सिनेमा हाल में घुसे चोर

खबर को शेयर करे


वाराणासी। बीती रात बरेका के सिनेमाहॉल में चोर घुस गए।हालांकि उनके हाथ कुछ लगा नही।
जानकारी के अनुसार बीती रात अतिसुरक्षित बरेका सिनेमा हाल के मुख्य द्वार पर लगे कांच के एक ब्लाक को तोड़कर चोर अंदर घुसे और हाल के बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर ले गए ।
चोरों ने सिनेमाहॉल के प्रबंधक के कमरे की कुंडी को भी तोड़ने का प्रयास किया।लेकिन सफल नही होने पर उनके कमरे के बाहर गन्दगी फैलाकर चले गए।
चोरी की सूचना मिलते बरेका में हड़कंप मच गया।मौके पर सेक्रेटरी,प्रबंधक ,संस्थान के सचिव सहित सभी उच्च पदाधिकारी और आरपीएफ भी पहुचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सहेजा, दिया जीत का मंत्र
Jamuna college
Aditya