वाराणसी। रामनवमी पर आज बिजली कटौती नहीं होगी। इसको लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने निर्देश जारी किया है। वहीं इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
एमडी शंभू कुमार ने सभी मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया है। अधीक्षण अभियंता एके वर्मा ने बताया कि त्योहार पर बिजली कटौती नहीं की जाएगी। निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी उपकेंद्रों की निगरानी के लिए कहा गया है।
बिजली फाल्ट की वजह से यदि कहीं बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो तत्काल इसकी मरम्मत कर आपूर्ति बहाल की जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है।