RS Shivmurti

यूपी के कई जिलों में 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खबर को शेयर करे

वाराणसी। यूपी में मानसून एक्टिव है। पिछले दो-तीन दिनों से वाराणसी समेत पूर्वांचल में हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत है। एक ओर जहां लोगों को उमस से निजात मिली है। वहीं तापमान भी धड़ाम हो गया है।

वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम सुहावना हो गया है। वाराणसी में इस समय झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। दूसरी ओर, बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में भी बढ़ाव जारी है। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच चुका है। इस समय एक सेमी प्रति घंटा की रफ़्तार से पानी बढ़ रहा है। ऐसे में तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में शुकवार को बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है। जिससे तापमान में और कमी आयेगी।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, बहराइच, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ - मऊ में हादसे को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा आदेश!
Jamuna college
Aditya