बलिया-गाजीपुर रेल मार्ग के करीमुद्दीन स्टेशन से कुछ दूरी पर गाड़ी नंबर 11072 कामायनी एक्सप्रेस की बोगी संख्या S6 के पहियों के ब्रेक जाम होने के कारण धुआं निकलने लगा। ट्रेन के गार्ड और इंजीनियर ने तत्परता से गाड़ी की जांच की और फिर 1:30 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। गाड़ी करीब 10 से 15 मिनट के लिए उसी जगह पर खड़ी रही। गार्ड ने बताया कि घर्षण के कारण धुआं निकलने लगा था, जिसे प्रेशर रिलीज करके ठीक किया गया और फिर गाड़ी को पुनः चलाया गया।