— सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आया है। एक 14 वर्षीय गूंगी बहरी व मानसिक रूप से कमजोर नाबालिक किशोरी के साथ 45 वर्षीय पड़ोसी ने कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच किशोरी को पांच माह का गर्भ ठहरने के बाद पेट दर्द की शिकायत पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्हें देर तक अस्पताल के बाहर ही खड़ा होने के लिए विवश कर दिया गया। इसके चलते पीड़िता को आटो में ही गर्भपात हो गया और उसने मरा हुआ बच्चे को जन्म दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। पीडिता की भी हालत गंभीर बनी हुई थी।
पीड़िता के परिजनों द्वारा उसे डॉक्टर की सलाह पर शनिवार को राबटर्सगंज आकर अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि उसके पेट में पांच माह का गर्भ है। पीड़िता के पिता के मुताबिक मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई के लिए बुलाया था। आज जब पीड़िता और उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो ज़िला अस्पताल प्रशासन ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया। मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता का इलाज शुरू हो सका।
आज भोर में पीड़िता का अचानक पेटदर्द शुरू हो गया। जिला अस्पताल पहुंचने ज़िला अस्पताल स्टाप ने भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। इसके चलते पीड़िता और परिजन दो घंटे से अधिक समय तक जिला अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर बने रहे। वही पीड़िता आटो में पड़े-पड़े ही उसका गर्भपात हो गया और इसके चलते मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ।वही मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि मामले में पिता की तरफ से दी गई तहरीर पर भागवत नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।