RS Shivmurti

मडुवाडीह थाने से कुछ दूरी पर स्थित विद्यालय में 1 लाख 5 हजार की चोरी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मडुवाडीह थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित डॉक्टर के पी सोनकर हायर सेकंडरी स्कूल के कार्यालय के झरोखे से घुसे चोरों ने एक लाख 5 हजार दो सौ रुपये दिनदहाड़े उड़ा दिया।घटना 14 तारीख के शाम 5 बजे के आस-पास की बतायी जा रही है।स्कूल प्रबंधक अनिकेत सोनकर 15 तारीख की सुबह विद्यालय पहुँचे तो कार्यालय के अंदर का टूटा कैमरा देख सन्न रह गए।दराज के बैग में रखा 1 लाख 5 हजार 200 रुपया गायब था।उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की। फुटेज में दिख रहे दो लड़के झरोखे से ताक-झांक करते हुए दिखे।फुटेज में अष्पष्ट रूप से दिख रहे दोनों चोर एक लग्गी की मदद से कैमरे को तोड़ते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं ताकि कैमरे की जद में न आये।विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने मडुवाडीह थाने पहुँच कर तहरीर दी।आरोप है कि सूचना पर पहुँची मडुवाडीह पुलिस ने मामले की जांच किया व तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे आगवानी
Jamuna college
Aditya