RS Shivmurti

राजेन्द्र बिहार कॉलोनी से डेढ़ करोड़ की चोरी का खुलासा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी- राजेन्द्र विहार कालोनी थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में घर से ताला तोड़कर लगभग 1.5 करोड़ के जेवरात, घर का डीवीआर, वाईफाई राउडर, सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सफेद रंग व व लगभग 07 लाख रुपये नकद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना चितईपुर व थाना लंका पुलिस टीम के द्वारा 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

RS Shivmurti

पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष चितईपुर के कुशल नेतृत्व में राजेन्द्र विहार कालोनी थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में घर से ताला तोड़कर कीमती जेवरात, घर का डीवीआर, वाईफाई राउडर, सैमसंग गैलेक्सी-एस 22 सफेद रंग व व लगभग 07 लाख रुपये नकद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में शातिर अभियुक्तगण (1) मोहम्मद मुमताज पुत्र स्व० मो० इशहाक निवासी लक्ष्मीपुरा धैशाबाद थाना कैण्ट जनपद वाराणसी, उम्र करीब 33 वर्ष (2) सूरज कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व० बचाऊ श्रीवास्तव निवासी नवाबगंज दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष, को आज दिनांक 13.03.2025 को करौंदी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक 05.03.2025 को शिकायतकर्ता श्रवण सिंह की तहरीर के आधार पर थाना

स्थानीय पर मु०अ०सं० 0031/2025 धारा 305 (a), 331 (4) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी, तलाश एवं दबिश देते हुए आज दिनांक 13.03.2025 को शातिर अभियुक्तगण मोहम्मद मुमताज उपरोक्त तथा सूरज कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़े -  भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों ने जैविक खेती के बारे में किसानों से ली जानकारी

पूछताछ विवरणः- अभियुक्तगण पूछताछ में अपने जूर्म को स्वीकार करते हुए बार बार अपनी गलती की

माँफी माँग रहे है।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 13.03.2025 को करौंदी चौराहा।
पजीकत अभियोग का विवरण- मू०अ०स० 0031/25 धारा 305(a), 331(4) बी०एन०एस० थाना

चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान—

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम को 50 हजार रूपये पुरस्कार राशि श्रीमान पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी महोदय के द्वारा देने को आदेशितः –

  1. निकिता सिंह थानाध्यक्ष थाना चितईपुर कमि० वाराणसी ।
  2. उ0नि0 रवि पाण्डेय चौकी प्रभारी सुन्दरपुर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
  3. उ०नि० विकास पाण्डेय थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
  4. उ0नि0 प्रशिक्षु रवि चौहान थाना चितईपुर कमि० वाराणसी
  5. का0 कमल किशोर थाना चितईपुर कमि० वाराणसी।
  6. का0 सूरज सिंह थाना लंका कमि० वाराणसी।
  7. का0 अमित कुमार शुक्ला थाना लंका कमि० वाराणसी।
  8. का0 पवन कुमार थाना लंका कमि० वाराणसी।
  9. का० कृष्णकांत पाण्डेय थाना लंका कमि० वाराणसी।
  10. का0 सूरज कुमार भारती थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
  11. का0 प्रशांत तिवारी-सर्विलांस सेल जनपद वाराणसी।

Jamuna college
Aditya