पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,ग्रामीणों में दहशत

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरुणा नदी के समीप कोईराजपुर गांव के पास,हाईवे किनारे एक शीशम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। घटनास्थल झाड़ियों से घिरा हुआ था, जहाँ शव को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और किसी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

शव की तत्काल पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन शव के पास रखा मोबाइल फोन लगातार बज रहा था। जब पुलिस ने कॉल रिसीव किया तो जानकारी मिली कि युवक की पहचान मंगल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है। वह ग्राम मझवा, थाना कछआ का निवासी था और मजदूरी का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार, वह दो दिन पहले से लापता था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  ठंड से राहत पाने हेतु ग्राम प्रधान ने गरीब असहायों को बाटा कंबल