Editor

चंदौली प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

पीडीडीयू नगर। बुधवार को नगर स्थित एक होटल में चंदौली प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीडीयू मंडल आरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने नवचयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिलेभर से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

इस अवसर पर अमरेंद्र पांडेय को अध्यक्ष, ब्रजेश कुमार को महामंत्री, राजीव कुमार जायसवाल को उपाध्यक्ष, संदीप कुमार निगम को सचिव और कृष्ण मोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही क्लब की कार्यकारिणी में आनंद प्रताप सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, कमलेश तिवारी, पवन तिवारी, के. सी. श्रीवास्तव, आशाराम यादव, कृष्णकांत गुप्ता, करूणापति तिवारी, संजीव पाठक और सूर्य प्रकाश सिंह जैसे वरिष्ठ पत्रकारों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी के गठन के साथ ही पूरे माहौल में उत्साह और नई ऊर्जा का संचार देखा गया।

पत्रकारों के हितों की रक्षा होगी प्राथमिकता

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि चंदौली प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और इस दर्पण को स्वच्छ और सशक्त बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। पत्रकारों को निष्पक्ष, निर्भीक और रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

पत्रकारिता में कौशल की आवश्यकता

अमरेंद्र पांडेय ने अपने वक्तव्य में वर्तमान पत्रकारिता जगत की चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज देशभर में अनेक मीडिया संस्थानों में रिक्तियां हैं, लेकिन योग्य पत्रकारों की कमी के कारण ये पद भरे नहीं जा पा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण लेखन, भाषा की पकड़ और प्रस्तुतिकरण की कमी है। उन्होंने कहा कि यदि युवा पत्रकार लेखन और भाषा पर ध्यान देंगे तो उन्हें अवसरों की कोई कमी नहीं होगी। प्रेस क्लब इसी दिशा में पत्रकारों को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सहयोग देने की योजना पर काम करेगा।

सामाजिक दायित्व का संकल्प

समारोह में उपस्थित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे उम्मीद जताई कि क्लब जिले के पत्रकारों के अधिकारों और गरिमा की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।


*ब्यूरोचीफ गणपत राय*

Leave a Comment