


आल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन रजिस्टर्ड, द्वारा घोषित हड़ताल पूरे उत्तर प्रदेश में शत प्रतिशत हड़ताल सफल रही हैं। पूरे प्रदेश में जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर लोग एक-एक टिकट और कागज खोजते हुए नजर आए। स्टांप वेंडरो के समर्थन में तमाम बार के अधिवक्ता भी रहे, स्टांप वेंडर ने अपने पांच सूत्रीय मांग पत्र को आज भी तमाम रजिस्टार एवं एडीएम फाइनेंस को एआइजी को सौंपते हुए नजर आए, संगठन के प्रदेश पदाधिकारी ने सूचना दी है इस एक दिन की हड़ताल के बाद अगर स्टॉक होल्डिंग और सरकार ने मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो स्टांप वेंडर शीघ्र ही अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
