RS Shivmurti

लोहता में या हुसैन नारे की रही गूंज, निकले ताजियों को कर्बला में किया गया ठंडा

खबर को शेयर करे

एसीपी रोहनिया ने सुरक्षा की दृष्टि से रखे कड़े इंतजाम,

लोहता : दसवीं मुहर्रम को यौमे आशूरा पर इमाम हुसैन के चाहने वाले गम में डूबे रहे, हर ओर जिक्र-ए-शहादत होती रही। लोहता की तंग गलियों से लेकर मुख्य सड़क, होते हुए भट्टी स्थित बड़ी ईदगाह में कर्बला तक या हुसैन की सदाएं बुलंद होती रही। इस दौरान हर किसी के चेहरे पर इमाम हुसैन का गम था। इस माहौल में बुधवार को ताजियादारो ने इमाम चौक से दसवीं मुहर्रम का ताजिया अलावल बड़ी बाजार होते हुए जुलूस निकाला गया, और गमगीन माहौल में ताजियाें को कर्बला में दफन किया गया। ताजिया उठने से पहले घंटो देर तक विद्युत आपूर्ति कई घंटो के लिए बंद रखा गया और वाराणसी भदोही मुख्य मार्ग पर आवागमन वाहनों को रोक दिया गया था। इस दौरान लोहता क्षेत्र महमूदपुर की चांदी ताजिया को लोग काफी उत्साह से देख रहे थे। गली मोहल्लों से निकले ताजिया जुलूस में छोटे-बड़े ढोल नगाड़ा, ताशा के साथ करतब दिखाते ताजिए में शामिल हुए। वही सुरक्षा की दृष्टि से जेसीपी डा एजिलरसन ने लोहता में नजर बनाए हुए थे, वही एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवन, एसीपी रोहनिया के साथ लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला भारी संख्या में पुलिस बल पीएसी के जवान के साथ शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक
Jamuna college
Aditya