RS Shivmurti

शरारतीय लोगो द्वारा गुमटी में लगाई गई आग, गुमटी जलकर हुआ खाक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

कैंट थाने के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत पांडेयपुर चौराहे पर स्तिथ देशी शराब की दुकान के पास गुमटी में लगी आग,स्थानीय लोगों ने मालिक को दी सूचना, सूचना पर पहुंचे गुमटी मालिक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाया,लेकिन तब सारे सामान जलकर खाक हो चुकी थी,वही गुमटी मालिक राहुल गुप्ता निवासी हुकुलगंज का कहना है कि अम्बेडकर जयंती होने के कारण कल दुकान बंद किया था देर रात्रि 1 बजे के आस पास स्थानीय लोगो के सूचना पर पहुचा तो दुकान जल रहा था किसी तरह लोगो के सहयोग से आग बुझाया गया ।मौके पर अर्दली बाजार की पुलिस भी मौजूद थी। पांच वर्षों से मैं यहां दुकान चला रहा हु इसी दुकान से मैं अपने परिवार का पालन पोषड़ करता हु।दुकान के अंदर एक मोबाइल, गुटखा,सुर्ती सोपारी,कोल्ड्रिंक पानी के साथ गल्ला में दो से तीन हजार रुपये नगद पड़े थे जो पूरी तरह जल कर खाक हो गया है।
मेरी गुमटी को शरारतीय तत्वों द्वारा आग लगाया गया है।प्रार्थना पत्र मिलने के उपरांत पुलिस जांच करेंगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उचित मूल्य पर बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु चला व्यापक छापेमारी अभियान
Jamuna college
Aditya