RS Shivmurti

कुएं में फेंकी गई बरम बाबा की मूर्ति को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकालकर पुनः मंदिर में कराया स्थापित

खबर को शेयर करे

रोहनिया। दरेखू कृष्णा नगर स्थित ब्रह्म बाबा के मंदिर में स्थापित बरम बाबा की मूर्ति को मूर्ति को तोड़कर अज्ञात शरारती तत्वों ने बग़ल के कुआ मे फेक दिये। स्थानीय लोगो की सूचना पाकर थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला तथा मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया। कुआं काफी गहरा और पुराना होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बरम बाबा की मूर्ति को कुएं से बाहर निकाल कर मंदिर में पुनः स्थापित कराया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  फर्जी पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़
Jamuna college
Aditya