RS Shivmurti

होली हार्ट्स स्कूल का वार्षिकउत्सव मना ,संस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

होली हार्ट्स स्कूल का वार्षिकउत्सव नागरी नाटक मंडली में शनिवार को बहुत ही हर्षलोलास के साथ मनाया गया विद्यालय के चेयरमैन अंचित ठुकराल तथा निर्देशिका निशा ठुकराल ने दीप प्रवज्जल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही इस वर्ष कार्यक्रम की निदेशिका निशा ठुकराल ने बताया इस वर्ष जो कार्यक्रम का विषय है वो वन्दे भारत रखा गया है कार्यक्रम के द्वारा यह बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन भारतवर्ष के सभी प्रांतों में जाती है इससे भारत की एकता का पता चलता है सर्व प्रथम हमारी यात्रा कश्मीर से प्रारंभ होकर दिल्ली महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल पंजाब राजस्थान गुजरात तमिलनाडु उतर प्रदेश पहुंचती है कच्छा प्री नर्सरी से कच्छा आठ तक के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया वही कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका प्राची अस्थाना अलका गोयल गायत्री सिंह कृतिका सोनी ईशा केशरी अरशद खान आजाद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गैंगस्टर मामले में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह से हुई जिरह
Jamuna college
Aditya