RS Shivmurti

देववंशी समाज वाराणसी का 50वां होली मिलन समारोह पराड़‌कर स्मृति भवन में मनाया गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

दिनांक 16 मार्च 2025 को देववंशी समाज वाराणसी का 50वां होली मिलन समारोह पराड़‌कर स्मृति भवन गोलघर, मैदागिन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में बनारस घराने है कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जन मानस का मन मोहा । काशी के प्रतिष्ठित बैण्ड. काशी रास बैण्ड के सदस्यों ने वायलिन, तबला, बांसुरी व सरोद पर प्रसुति दी। पं. सुखदेव मिश्र ने वायलिन, शिवानी मिश्रा ने कथक नृत्य, शिवशंकर विश्वकर्मा ने भोजपुरी होली गीतों की प्रस्तुति प्रदान की। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रो० रंजना उपाध्याय ने कथक नृत्य की अपनी विशेष प्रस्तुति दी।

RS Shivmurti

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रयागराज से आए एड० रामलखन देववंशी (स्थायी अधिवक्ता, मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद और डा नीलकंठ तिवारी विधायक शहर दक्षिणी ने उपस्थित समाज बन्धुओं को होली की शुभकामनाएं देने के साथ साथ एक दूसरे का सहयोग करने की भावना पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन सिंह देववशी ( राष्ट्रीय महासचिव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री गणेश प्रसाद देववंशी (अध्यदा), मदन मोहन सिंह । प्रधान संरक्षाक), राहुल सिंह राजकुमार सिंह मकुन्दी लाल देववंशी, मनोज देववंशी राजकुमार सिंह देववंशी, शिवकु‌मार देववंशी, बृजमोहन सिंह, प्रदीप देववंटी, दीनानाथ देववंशी इत्यादि बंधु उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  महिला मजदूर अधिकार सम्मेलन में महिला मजदूरों ने मांगा रोजगार
Jamuna college
Aditya