RS Shivmurti

एसीएफ अभियान के तहत टीबी स्क्रीनिंग कैंप आयोजित

खबर को शेयर करे

वाराणसी, 21 सितम्बर 2024:
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के अंतर्गत वाराणसी के एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय के वार्ड संख्या 99 कच्चीबाग में शुक्रवार को टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी और जिला टीबी अधिकारी डॉ. पीयूष राय के निर्देशानुसार हुआ।

RS Shivmurti

कैंप में कुल 153 लोगों की फोर-एस (सॉर्टिंग, स्क्रीनिंग, सैंपलिंग, सपोर्ट) प्रक्रिया के तहत स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 42 लोग संभावित टीबी के लक्षणों के साथ पहचाने गए। इन सभी संभावित मामलों का निःशुल्क एक्स-रे कराने के लिए सीएचआरआई संस्था का सहयोग लिया गया, और बलगम (स्पुटम) के नमूने भी एकत्रित किए गए। एक्स-रे जांच में आठ लोगों की रिपोर्ट टीबी पॉजिटिव आई, जिनका उपचार डॉट्स (डायरेक्टली ऑब्सर्व्ड ट्रीटमेंट शॉर्ट-कोर्स) कार्यक्रम के तहत शुरू कर दिया गया।

कैंप में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया। उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों में जिला टीबी केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. अन्वित श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक धर्मेंद्र नाथ सिंह, टीबीएचवी संजय भारती और संदीप कौशल, आशा कार्यकर्ता रंजना, और ट्रीटमेंट सपोर्टर मोहम्मद अहमद एवं रमेश श्रीवास्तव शामिल थे। इस आयोजन में स्वयंसेवी संस्थाएं सीएचआरआई और अपोलो टायर फाउंडेशन ने भी सहयोग किया।

कैंप का उद्देश्य टीबी से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें त्वरित और प्रभावी उपचार मुहैया कराना था, साथ ही लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इसे भी पढ़े -  ट्रैक्टर और ट्रक की आमने सामने की टक्कर…3 की मौत:
Jamuna college
Aditya