RS Shivmurti

नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अस्सी करोड़ की आठ बीघा भूमि कब्जेदारों से करायी मुक्त

खबर को शेयर करे
          

फुलवरिया क्षेत्र में कब्रिस्तान पर किया जा रहा था कब्जा

नगर निगम, वाराणसी ने आज दूसरे दिन अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये फलवरियानगर निगम की आठ बीघा जमीन जो अस्सी हजार वर्गमीटर है, जिसकी कीमत बाजार दर के अनुसार को आज बड़ी कार्यवाही करते हुये कब्जेदारों से खाली करा दिया। नगर आयुक्त के निर्देश पर राजस्व विभाग नगर निगम प्रशासन द्वारा आज सुबह प्रर्वतन दल, अतिक्रमण विभाग, राजस्व विभाग, सामान्य विभाग की टीम मौके पर उपस्थित हुई। मौके पर देखा गया कि लोगों के द्वारा कब्रिस्तान की उक्त भूमि पर पालतु जानवरों को बांधकर कब्जा किया गया है तथा कुछ लोगों के द्वारा मकान बनवाले हेतु नीव डाली जा रही है। नगर निगम ने कार्यवाही करते हुये डाली जा रही नीव को तोड़ कर हटा दिया गया तथा पालतु जानवरों को हटवा कर पूरी जमीन को कब्जे में ले लिया गया। बाजार दर के अनुसार आठ बीघा भूमि की कीमत अस्सी करोड़ बतायी जा रही है। उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के बाद नगर निगम द्वारा बैरेकेटिंग कराने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

इसे भी पढ़े -  पुलिस के जवानों ने निरंतर भ्रमण कर स्थानीय जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया
Jamuna college
Aditya