RS Shivmurti

स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी ने किया शस्त्र पूजनराष्ट्र के शहीदों को नमन, भारत माता की जय के नारे गूंजे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी, 12 अक्टूबर। विजयादशमी के पावन पर्व पर, काशी के स्वर्णकार क्षत्रिय समुदाय ने मां दुर्गा की आराधना और शस्त्र पूजन के साथ अधर्म पर धर्म की विजय का उत्सव मनाया। नवापुरा दारानगर स्थित नंद कटरा पर स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों को नमन किया गया और भारत माता की जय के नारे गूंजे।

RS Shivmurti

कार्यक्रम की शुरुआत में कमेटी के अध्यक्ष कमल कुमार सिंह ने पंडित मिथिलेश शुक्ला “बिहारी” के नेतृत्व में विधिवत पूजन किया। मां दुर्गा की बड़ी प्रतिमा के समक्ष दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि भगवान श्री राम ने रावण पर विजय प्राप्त करने से पहले मां दुर्गा की आराधना की थी और शस्त्रों का पूजन किया था। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए 1954 से यह शस्त्र पूजन समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।

समारोह के अंत में विगत वर्ष देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए, राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किया।

आगंतुकों का स्वागत कमेटी के महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विष्णु सेठ ने दिया। कार्यक्रम में सरोज सेठ, श्याम सुंदर सिंह, रवि सर्राफ, कृष्ण कुमार सेठ, मुरली मनोहर सिंह, किशोर कुमार सेठ, डॉ कैलाश सिंह विकास समेत समाज के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण-
Jamuna college
Aditya