RS Shivmurti

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वामी विवेकानंद जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

सोनभद्र: सोनभद्र ओबरा में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन सी सी की इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ.विकास कुमार, डॉ. सचिन कुमार एवं एनसीसी के प्रशिक्षकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि, स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे, उन्होंने पूरे विश्व को न सिर्फ हिंदू धर्म की अच्छाइयों से अवगत कराया, बल्कि पूरे विश्व में भारत के ज्ञान एवं विश्व विद्युत बंधुत्व की भावना का डंका बजाकर भारत एवं भारतीयों की श्रेष्ठता को स्थापित किया। उन्होंने ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदू धर्म के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार को न सिर्फ रोका, बल्कि युवाओं के अंदर धार्मिक एवं जातिगत भेदभाव को समाप्त कर उनके अंदर राष्ट्रीयता की भावना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया। उन्होंने बताया कि स्वामी जी का कथन था कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना एक जीवन लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, और उसकी प्राप्ति के लिए तब तक निरंतर प्रयत्न करते रहना चाहिए जब तक कि लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ने, अपना सारा जीवन, देश के कल्याण के लिए लगा दिया। तत्क्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करते हुए, अपना तन ,मन, धन सब कुछ देश के लिए न्योछावर कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़े -  थाना ओबरा पलुिस द्वारा 13 नफर वारण्टी/ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा. न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

रिपोर्ट: कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

Jamuna college
Aditya