RS Shivmurti

उन्नाव मुठभेड़ में सुल्तानपुर डकैती का अभियुक्त मारा गया

खबर को शेयर करे

23 सितंबर 2024 को सुल्तानपुर के भारत ज्वैलर्स में हुई डकैती से जुड़े अपराधियों का पीछा करते हुए एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उन्नाव के थाना अचलगंज क्षेत्र में मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी की पहचान अनुज प्रताप सिंह, पुत्र धर्मराज सिंह, निवासी ग्राम जनापुर, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी के रूप में की गई। उसे तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आगे की विधिक कार्रवाई विज्ञान प्रयोगशाला की टीम और थाना अचलगंज पुलिस द्वारा की जा रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण के समय सामने आए एकादश शिवलिंग की पुन: प्राण प्रतिष्ठा
Jamuna college
Aditya