



राजस्थान को 31-30 से हराकर जीता खिताब | कृष के 11 गोल रहे निर्णायक

लखनऊ, 13 अप्रैल 2025 – उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक हैंडबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ओडिशा के केओझर में 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित हुई थी।
फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को रोमांचक संघर्ष में 31-30 से मात दी। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ तक स्कोर 14-14 की बराबरी पर था। दूसरे हाफ में मुकाबला और तेज हो गया और अंतिम क्षणों में यूपी ने निर्णायक गोल कर खिताब अपने नाम किया।

यूपी के नायकों ने चमकाया नाम
कृष – 11 गोल
विकास – 6 गोल
अभिषेक व प्रवेश – 4-4 गोल
हर्षित – 2 गोल
राजस्थान की ओर से:
प्रवीण – 16 गोल
अजयराज यादव – 8 गोल
दुष्यंत – 3 गोल
स्वर्णिम सफर
प्री-क्वार्टर फाइनल: छत्तीसगढ़ को 21-6 से हराया
क्वार्टर फाइनल: यशस्वी हैंडबॉल अकादमी पर 24-10 से जीत
सेमीफाइनल: मेजबान ओडिशा को 36-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश
संघ के पदाधिकारियों की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि पिछली बार रजत पदक जीतने के बाद इस बार स्वर्ण पदक जीतना खिलाड़ियों की मेहनत और रणनीति का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2006 में यूपी ने स्वर्ण पदक जीता था।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की जूनियर बालिका टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता था, जिससे यह साफ झलकता है कि राज्य में हैंडबॉल तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कोच मो. तौहीद के नेतृत्व की सराहना करते हुए डॉ. पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह और आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने भी टीम को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।