RS Shivmurti

भारतीय सूचना सेवा के प्रोबेशनर अधिकारियों का बरेका में अध्ययन भ्रमण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज, दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को भारतीय सूचना सेवा समूह (क) बैच 2022 एवं 2023 के प्रोबेशनर अधिकारियों ने बनारस रेल इंजन कारखाना का दौरा किया। इस अध्ययन भ्रमण का उद्देश्य रेल इंजन निर्माण प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी ज्ञान को विस्तारपूर्वक समझना था।

RS Shivmurti

प्रोबेशनर अधिकारियों ने बरेका के विभिन्न शॉपों जैसे लोको फ्रेम शॉप, लोको असेंबली शॉप, और लोको टेस्ट शॉप का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें रेल इंजन निर्माण और परीक्षण प्रक्रियाओं की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार एवं सहायक कार्य प्रबंधक श्री संजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें बरेका की उत्पादन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

भ्रमण के बाद, प्रोबेशनर अधिकारियों की बरेका प्रशासन भवन में महाप्रबंधक श्री एस.के. श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट हुई। महाप्रबंधक ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बरेका की उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं और चल रही विभिन्न परियोजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बरेका द्वारा कर्मचारियों के कल्याण हेतु उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र की उन्नत सुविधाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।

महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने प्रोबेशनर अधिकारियों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “आप सभी अपनी योग्यता और क्षमताओं के माध्यम से सूचना सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।” उन्होंने अधिकारियों को कई सलाह दीं और उनके प्रश्नों के उत्तर भी विस्तारपूर्वक दिए। इस संवाद ने प्रोबेशनर अधिकारियों को उनके आगामी कार्यक्षेत्र के लिए एक नई दृष्टिकोण प्रदान की।

इसे भी पढ़े -  टैंकर को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार हाइवा अल्ट्राटेक के बाउंड्री में जा घुसा ,बाल - बाल बचे खलासी और ड्राइवर
Jamuna college
Aditya