RS Shivmurti

अनिश्चितकालीन धरना के दौरान छात्रों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वाराणसी जिला द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ भैरवतालब परिसर में जिला संयोजक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में शैक्षिक संबंधी नवसुत्रीय विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन विद्यापीठ प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद के द्वारा शुद्धि बुद्धि यज्ञ परिसर में किया गया ।इस दौरान विनय पांडेय, रोहित सिंह, विमलेश, विकास सुधांशु, शैलेश सिंह, अनिकेत, ओम प्रकाश, कुशल यादव, रोहित,प्रतीक्षा, प्रतिमा यादव, शैलेश मिश्रा, हर्ष सिंह, अमन आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अस्सी घाट पर गंगा में डूबते युवक को जल पुलिस और पीएसी जवानों ने बचाया
Jamuna college
Aditya