RS Shivmurti

एकतरफा प्यार में टीचर को गोली मारने वाला छात्र गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
       बिजनौर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के आरसीटी कंप्यूटर सेंटर में क्लास में पढ़ा रही टीचर कोमल को गोली मारने वाले छात्र प्रशांत को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। हालत सीरियस होने के बाद टीचर को मेरठ रेफर कर दिया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।‌ छात्र ने टीचर के पेट से सटाकर गोली मारी, गोली टीचर की पसली की तरफ लगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र टीचर को एकतरफा प्यार करता था।
इसे भी पढ़े -  Vande Bharat sleeper एक्सक्लुसिव
Jamuna college
Aditya