RS Shivmurti

बुजुर्ग महिला मालती गुप्ता के साथ टप्पेबाजी

खबर को शेयर करे

तेलियाबाग स्थित पियरिया पोखरी के पास 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला मालती गुप्ता के साथ टप्पेबाजी की घटना घटित हुई। टप्पेबाजों ने पुरानी चाल को दोहराते हुए, महिला को यह कहकर भ्रमित किया कि आगे छिनैती हो रही है और उसे अपने गहने सुरक्षित रखने के लिए कागज की पुड़िया में छिपाने की सलाह दी। मालती गुप्ता ने अपनी चेन और अंगूठी पुड़िया में रख दी, जिसके बाद टप्पेबाजों ने चालाकी से दूसरी पुड़िया महिला को थमा दी और फरार हो गए। जब मालती गुप्ता ने पुड़िया खोली तो उसमें केवल कागज के टुकड़े निकले। चोरी हुई चेन और अंगूठी की अनुमानित कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर टप्पेबाजों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

इसे भी पढ़े -  दक्षिण एशिया में चावल की सीधी बुवाई की तकनीक को बढ़ावा देने के लिए योजना कार्यशालाओं और बैठकों का आईसार्क में किया गया आयोजन
Jamuna college
Aditya