एसटीएफ ने फर्जी सिमकार्ड गिरोह का किया भंडाफोड़, छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्रकूट जनपद से एक संगठित साइबर अपराध गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों से मिलीभगत कर साइबर अपराधियों को फर्जी सिमकार्ड मुहैया कराता था। गिरोह का सरगना ओमप्रकाश अग्रहरि है, जिसके साथ शिवदयाल निषाद, राहुल पांडे, जितेंद्र कुमार, शिवबाबू और सुरेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के सैकड़ों सिमकार्ड, बायोमेट्रिक स्कैनर और कुछ नगद धनराशि बरामद की गई है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ओमप्रकाश अग्रहरि ने वर्ष 2006 में “अग्रहरि कम्युनिकेशन” नाम से एक फर्म बनाई थी और हच कम्पनी से डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी। वहीं शिवदयाल निषाद वर्ष 2009 से 2014 तक इस फर्म में डीएसई (डायरेक्ट सेल्स एक्जीक्यूटिव) के रूप में कार्यरत रहा।

जांच में सामने आया है कि गिरोह ने पिछले 2-3 वर्षों में करीब 10,000 से अधिक सिमकार्ड फर्जी तरीके से सक्रिय किए हैं। ये सिमकार्ड साइबर अपराधियों को बेचे जाते थे, जो उनका उपयोग धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में करते थे। यह संगठित अपराध टेलीकॉम तंत्र की खामियों का लाभ उठाकर संचालित किया जा रहा था।

एसटीएफ द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। साथ ही, जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का शीघ्र ही फॉरेंसिक परीक्षण कराया जाएगा, ताकि साइबर अपराध से जुड़े अन्य साक्ष्य भी एकत्र किए जा सकें। एसटीएफ की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश बना खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और तकनीक का मानक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ