RS Shivmurti

मझवां में बैठक: प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और सांसद प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने की भागीदारी

खबर को शेयर करे

मझवां में आगामी चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल, चंदौली सांसद प्रभारी मझवां श्री वीरेंद्र सिंह, जनपद मिर्जापुर प्रभारी श्री प्रकाश राय और प्रदेश महासचिव लाल राय ने विशेष रूप से भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी उम्मीदवार ज्योति बिंद के प्रचार को और सशक्त बनाना था।

RS Shivmurti

बैठक के दौरान वक्ताओं ने आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया और ज्योति बिंद के समर्थन में प्रचार अभियान को गति देने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना होगा ताकि पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने ज्योति बिंद के नेतृत्व, उनके प्रयासों और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण को सराहा।

सांसद प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि ज्योति बिंद जनता की आवाज हैं और उनका जीतना क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं और ज्योति बिंद के लिए अधिक से अधिक समर्थन जुटाएं।

श्री प्रकाश राय और लाल राय ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए और कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में पूरी तत्परता से जुटने का आह्वान किया। बैठक के अंत में, सभी ने आगामी चुनाव में जीत के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया और क्षेत्र में एक मजबूत प्रचार अभियान चलाने की रणनीति पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़े -  चंदौली के किसानों की समस्याओं पर वीरेंद्र सिंह ने जताई चिंता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से यार्ड निर्माण की मांग
Jamuna college
Aditya